अदाणी समूह

Moody’s on Adani group : अदाणी समूह की 4 कंपनियों का क्रेडिट आउटलुक डाउनग्रेड कर स्टेबल से नेगेटिव किया

उद्योगपति गौतम अदाणी के अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप (Adani group) को मूडीज की ओर से एक झटका 10 फरवरी 2023 को दिया गया. Moody’s ने अदाणी ग्रुप के बाजार मूल्यांकन (market valuation) में भारी गिरावट के बाद उसकी 4 कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को डाउनग्रेड कर स्टेबल (stable) से नेगेटिव (negative) कर दिया.

Moody’s ने एक बयान में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड का रेटिंग आउटलुक स्टेबल से नेगेटिव किया जा रहा है. एजेंसी ने कहा, “ये रेटिंग कार्रवाई अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार इक्विटी मूल्यों में महत्वपूर्ण और तेजी से गिरावट को ध्यान में रख कर की गई है।

इससे पहले मूडीज इंवेस्टर सर्विस बैंकों को जोखिम को लेकर चेतावनी दी थी. एजेंसी ने कहा था कि सरकारी बैंकों ने अदाणी ग्रुप को बढ़ चढ़कर कर्ज दिया है. हालांकि थोड़ा सा राहत देते हुए यह भी कहा कि सरकारी बैंकों के कुल कर्ज की तुलना में देखें तो अडानी ग्रुप को एक प्रतिशत से भी कम कर्ज दिया गया है.

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *