बेची हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक को बेची हिस्सेदारी, आइए जानते हैं क्या है मामला

अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप ने 3 मार्च, 2023 को कहा कि उसने समूह की 4 सूचीबद्ध कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को बेच दी है. यह हिस्सेदारी 15,446 करोड़ रुपये में बेची गई है. कंपनी के प्रवर्तक इस रकम का उपयोग कर्ज चुकाने में करेंगे. साथ ही अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी इस धन के इस्तेमाल की योजना है. U.S. की boutique  इन्वेस्टमेंट फर्म  GQG Partners ने  अदाणी ग्रुप की कंपनियों के $1.87 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं. अदाणी के पिटने के बाद यह इस समूह में सबसे बड़ा निवेश है.

अदाणी की इन कंपनियों के बिके शेयर

समूह ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए हैं. इस निवेश के साथ अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक जीक्यूजी भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास और वृद्धि में एक प्रमुख निवेशक बन गया है.

किस कंपनी का कितना बिका

अदाणी एंटरप्राइजेज के 5,460 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं. अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड के 5,282 करोड़ रुपये के शेयर बिके हैं. वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी के 2,806 करोड़ रुपये शेयर बिके हैं. बिजली वितरण कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन के 1,898 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं GQG ने अदाणी एंटरप्राइजेज में  3.4%, अदाणी पोर्ट्स में 4.1%, अदाणी ट्रांसमिशन में 2.5% और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 3.5% हिस्सेदारी खरीदी है.

बिकवाली के बाद चमके अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर

अदाणी समूह की इस 15,446 करोड़ रुपये की बिक्री के बाद ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी आ गई. ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 1,607 रुपये पर बंद हुआ.

क्या कहा जीक्यूजी पार्टनर्स ने

जीक्यूजी पार्टनर्स ने कहा कि अदाणी समूह की कंपनियां पूरे भारत और दुनिया में कई बड़ी एवं महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों का परिचालन करती हैं. गौतम अदाणी बेहतरीन उद्यमी हैं. लंबी अवधि में इन कंपनियों के लिए विकास की संभावनाएं काफी अधिक हैं. जीक्यूजी उन कंपनियों में निवेश करके खुश है, जो भारत की अर्थव्यवस्था और ऊर्जा बुनियादी ढांचे की प्रगति में मदद करेगी. जीक्यूजी के चेयरमैन एवं सीआईओ राजीव जैन हैं.

क्या कहा अदाणी समूह ने

अदाणी समूह ने कहा कि समूह अपने बुनियादी ढांचा एवं सतत ऊर्जा, लॉजिस्टिक एवं ऊर्जा परिवर्तन के यूटिलिटी पोर्टफोलियो में रणनीतिक निवेशक के तौर पर यह लेनदेन दर्शाता है कि अदाणी समूह की कंपनियों के प्रशासन, प्रबंधन एवं वृद्धि में वैश्विक निवेशकों का भरोसा बरकरार है.

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *