अदाणी समूह को झटके पर झटके लग रहे हैं और अब जेपी मॉर्गन ने अपना निवेश बेचा
हिंडनबर्ग की 24 जनवरी 2023 की छाया से अदाणी समूह उबर ही नहीं पा रहा है. वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की असेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी समूह में ESG फंड के माध्यम से किया निवेश बेच दिया. आर्थिक समाचार देने वाली न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक जेपी मॉर्गन की असेट मैनेजमेंट कंपनी ने अदाणी समूह की कंपनी एसीसी (ACC) लिमिटेड के 70,000 शेयर बेचे हैं.
कब किया था निवेश
जब अदाणी समूह के शेयरों का जलवा था और समूह शेयर बाजारों में कीर्तिमान रच रहा था तो जेपी मॉर्गन के इस फंड ने मई 2021 में एसीसी में निवेश किया था. ब्लूमबर्ग के मुताबिक जेपी मॉर्गन के एक और फंड ने ACC में करीब 1,350 शेयर बेचे हैं. उसने यह निवेश पिछले साल किया था. जेपी मॉर्गन की एसीसी में 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, अब ईएसजी फंड के माध्यम से उसने अदाणी ग्रुप के किसी भी कंपनी में कोई निवेश नहीं रखा है.
कई निवेशकों का अभी भरोसा कायम
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्लैकरॉक इंक, डॉएच्च बैंक, एजी की फंड मैनेजमेंट यूनिट, डीडब्ल्यूएस ग्रुप जैसे कई निवेश फर्मों ने अभी भी अदाणी के शेयरों में ईएसजी फंड्स में भरोसा बरकरार रखा है.
गैर ईएसजी फंड के माध्यम से निवेश बरकरार
हालांकि जेपी मॉर्गन ने गैर-ESG फंड के माध्यम से अदाणी समूह के शेयरों में निवेश जारी रखा है. JP Morgan ने एक नोट में कुछ हफ्ते पहले कहा था कि अदाणी समूह तमाम आरोपों और विवादों के बावजूद CEMBI, JACI और JESG इंडेक्सों के योग्य है.