भाजपा का ब्राह्मण एजेंडा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मणों के लिए खजाना खोल देने की घोषणा की है. भाजपा का ब्राह्मण एजेंडा में कर्मकांड की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मानदेय देना, पुजारियों को हर माह तनख्वाह देना शामिल है.  ब्राह्मणों की लड़कियों के मुस्लिम के साथ विवाह को लेकर भी मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है.

भाजपा का ब्राह्मण एजेंडा मध्य प्रदेश से सामने आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लुभाने की कवायद में जुट गई है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण लड़कियों के मुस्लिम लड़के से विवाह न करने को लेकर ब्राह्मण नेताओं की चिंता को नैतिक समर्थन दिया. उन्होंने तमाम आर्थिक सुविधाएं देने की घोषणा की. साथ ही ब्राह्मण आयोग पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है. भारत जोड़ो यात्रा से लेकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मसलों को मुखर होकर उठाया है, वहीं कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ओबीसी मुख्यमंत्री भी दिए हैं. इसके जवाब में भाजपा ब्राह्मणों को लुभाने में जुट गई है.

एक नजर इधर भीः सिद्धारमैया कौन हैं (WHO IS SIDDARAMAIAH)… वे सभी बातें, जिन्हें आपको जानने की जरूरत है

मध्य प्रदेश में शिवराज ने संभाला मोर्चा

भोपाल में 4 जून 2023 को जंबूरी मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  परशुराम की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने और परशुराम जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश की घोषणा की. भूमि विहीन मंदिरों का सर्वे कर उनके पुजारियों को हर महीने 5,000 रुपये मानदेय देने की घोषणा की गई है. संस्कृत विद्यालयों में धार्मिक संस्कार कराने की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 5 तक 8,000 रुपये और कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10,000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की गई है.

मंदिर की जमीन ब्राह्मणों की

मंदिरों की जमीन बटाई पर देने का में अब जिलाधिकारी का हस्तक्षेप नहीं होगा. मंदिर अपनी खाली पड़ी जमीन किसानों को खेती करने के लिए साल भर के लिए देते हैं. अब तक इसमें जिलाधिकारी का हस्तक्षेप हुआ करता था. शिवराज सिंह ने कहा है कि अब जमीन बटाई पर देने का काम संबंधित मंदिर के पुजारी कर सकेंगे.

एक नजर इधर भीः UPSC TOPPERS LIST 2023 : साल दर साल आईएएस पद पर बढ़ रहा महिलाओं का दबदबा

मध्य प्रदेश में  ब्राह्मण आयोग बनाने पर होगा विचार

अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की तरह ब्राह्मण आयोग के गठन पर भी विचार किया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ब्राह्मण आयोग गठित करने पर चर्चा कर रही है.

भाजपा का ब्राह्मण एजेंडा
भूमि विहीन मंदिरों का सर्वे कर उनके पुजारियों को हर महीने 5,000 रुपये मानदेय देने की घोषणा की गई है. संस्कृत विद्यालयों में धार्मिक संस्कार कराने की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 5 तक 8,000 रुपये और कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10,000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा

ब्राह्मण नेताओं बताया मंदिर पर ब्राह्मणों का अधिकार

देश के तमाम बड़े मंदिरों का प्रशासन वहां की सरकारें संभालती हैं. मंदिर का कामकाज जिला प्रशासन संभालता है और उसमें ब्राह्मण पुजारियों की स्थिति महज वेतन पाने वाले कर्मचारी की तरह होती है. मंदिर में आने वाले चढ़ावे का प्रबंधन सरकार करती है. इसे लेकर ब्राह्मणों में खासी नाराजगी दिखी. सरकार की इस गतिविधि पर नाराजगी जताते हुए द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार को मंदिरों पर शासन करने का अधिकार नहीं है. सदानंद सरस्वती ने ब्राह्मण समाज मे फैली विसंगतियों का भी सवाल उठाया. सदानंद सरस्वती ने कहा कि “सिंह के सुस्त होने के कारण जंगल के अन्य प्राणियों का जीवन बचा रहता है। हमारी अकर्मण्यता से हम पीछे हैं।” उन्होंने ब्राह्मणों में फूट को सबसे बड़ी कमजोरी बताते हुए कहा कि इसे दूर करने की जरूरत है.

भाजपा का ब्राह्मण एजेंडा
द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार को मंदिरों पर शासन करने का अधिकार नहीं है. सदानंद सरस्वती ने ब्राह्मण समाज मे फैली विसंगतियों का भी सवाल उठाया. सदानंद सरस्वती ने कहा कि “सिंह के सुस्त होने के कारण जंगल के अन्य प्राणियों का जीवन बचा रहता है। हमारी अकर्मण्यता से हम पीछे हैं।”

लव जिहाद को लेकर छलका ब्राह्मणों का दर्द

ब्राह्मण महाकुंभ में ब्राह्मण नेताओं का लव जिहाद को लेकर दर्द भरपूर छलका. लव जिहाद एक नई परिभाषा है, जिसके मुताबिक अगर कोई मुस्लिम युवा किसी हिंदू लड़की से प्रेम विवाह करता है तो उसे लव जिहाद नाम दिया गया है. ब्राह्मण नेताओं ने अपनी बेटियों के मुस्लिम से विवाह को लेकर खासी चिंता दिखाई. भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान की बेटी अब अकबर-बाबर के यहां नहीं ब्याही जाएगी. उनकी चिंता से सहमति जताते हुए मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और ब्राह्मण नेता वीडी शर्मा ने कहा कि लव जिहाद पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. इस पर मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण नेताओं को आश्वस्त किया कि प्रदेश में लव चलेगा, लेकिन जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *