इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया

हम आपको बता रहे हैं कि इन 14 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया, अपने लिए मुस्लिम दूल्हा चुन लिया. कुछ हंसी खुशी रह रही हैं, कुछ का तलाक हो गया.

हाल के दिनों में एक फिल्म में हिंदू युवतियों द्वारा मुस्लिम युवाओं से शादी किए जाने की चर्चा जोरों पर है. इस फिल्म के आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम युवाओं के नफरती बोल फैल गए, जबकि शादी विवाह निजी मामला होता है. साथ ही अब यह लोग भूल चुके होते हैं कि फिल्मों में कहानियां कोई इतिहास नहीं होतीं. कहानियां भी अमूमन काल्पनिक होती हैं और साथ में डिस्क्लेमर भी लिखा जाता है कि यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन के लिए बनाई गई है, अगर किसी जीवित या मृत व्यक्ति से इसका संबंध नजर आता है तो यह महज संयोग होगा.

खैर… फिल्मी जगत की तमाम हीरोइनों ने मुस्लिम युवाओं या मुस्लिम कलाकारों से विवाह करना पसंद किया. जबकि समाज में अंतरधार्मिक विवाह को बुरा माना जाता है. खासकर अगर हिंदू और मुस्लिम में विवाह हो तो हमारे समाज में उसे अच्छे रूप में नहीं लिया जाता है. लेकिन बॉलीवुड की तमाम हीरोइनें हैं, जिन्होंने इस मिथक को तोड़ा है. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की किन 10 नामचीन हीरोइनों ने मुस्लिमों से शादी की….

1 शर्मिला टैगोर का नवाब मंसूर अली खां पटौदी से विवाह

मंसूर अली खां पटौदी क्रिकेटर थे. इसके बावजूद वह सिनेमा के प्रेमी थे और बॉलीवुड में भी पॉपुलर थे. उन्होंने 1968 में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से विवाह किया. दोनों की मुलाकात 1965 में दिल्ली में हुई. मुलाकात के बाद पटौदी ने शर्मिला को एक रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किया था.

मुलाकात के समय दोनों अपने कैरियर के शीर्ष पर थे. पटौदी क्रिकेट टीम के युवा कप्तान बने थे, जबकि शर्मिला एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दे चुकी थीं. 27 दिसंबर 1969 को दोनों ने शादी की. शादी के बाद शर्मिला ने अपना धर्म बदल लिया. उन्होंने अपना नाम शर्मिला टैगोर से आयशा सुल्तान कर लिया. शादी के बाद उन्हें फिल्मी दुनिया भी छोड़नी पड़ी.

इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया
शर्मिला बॉलीवुड की पहली हीरोइन हैं, जिन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के कवर के विए बिकिनी फोटोशूट कराया था. ये फोटोशूट उन्होंने एन इवनिंग इन पेरिस फिल्म के लिए जारी किया और इसके पोस्टर और बड़े बड़े होर्डिंग मुंबई में लगे.

इस बीच पटौदी की मां शर्मिला से मिलने मुंबई आने वाली थीं. मंसूर की मां नाराज होकर शादी न तोड़ दें, जिसके चलते शर्मिला ने प्रोड्यूसरों से कहकर सारे पोस्टर हटवाए.

शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और साबा अली खान हैं.

2 रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह का विवाह

नसीरुद्दीन ने 1982 में फिल्म कलाकार रत्ना पाठक से शादी की थी. 1975 में जब रत्ना कॉलेज स्टूडेंट थीं और नसीर एफटीआईआई से ग्रेजुएशन कर रहे थे, तब पहली बार उनकी मुलाकात हुई. दोनों ने सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने ‘संभोग से संन्यास तक’ नामक प्ले में काम किया.  प्ले के पहले हुई इस मुलाकात के बारे में रत्ना का कहा था कि यह पहली नजर का प्यार नहीं था.

रत्ना से 13 साल बड़े नसीरुद्दीन की पहली शादी परवीन मुराद से हो चुकी थी. तब नसीरुद्दीन 19-20 और परवीन 36 साल की थीं. शादी के एक साल बाद जोड़ी की बेटी हीबा शाह का जन्म हुआ. जल्द ही परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा मां के साथ ईरान चली गई.

इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया
रत्ना से 13 साल बड़े नसीरुद्दीन की पहली शादी परवीन मुराद से हो चुकी थी. तब नसीरुद्दीन 19-20 और परवीन 36 साल की थीं. शादी के एक साल बाद जोड़ी की बेटी हीबा शाह का जन्म हुआ. जल्द ही परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा मां के साथ ईरान चली गई.

परवीन के अलग होने के कुछ साल बाद नसीरुद्दीन और रत्ना करीब आए. 1982 में रत्ना की मां दीना पाठक के घर पर जोड़ी ने करीबियों की मौजूदगी में रजिस्ट्रर्ड मैरेज की थी. शादी के कुछ वक्त बाद नसीर की पहली पत्नी की बेटी हीबा भी इनके साथ रहने लगी. हीबा का पालन पोषण नसीरुद्दीन और रत्ना के दोनों बेटों इमाद और विवान के साथ हुआ.

3 अमृता सिंह और सैफ अली खान का विवाह

अमृता सिंह जब अपने करियर की बुलंदियों पर थीं तब बाजार में नए उतरे सैफ अली खान से शादी की थी. सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे. दोनों की मुलाकात ये दिल्लगी फिल्म के सेट पर हुई और बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. सिमी ग्रेवाल ने एक चैट शो में बताया था कि अमृता इस कदर सैफ से इंप्रेस थीं, कि पहली डेट पर ही सैफ को किस कर लिया था. दोनों ने मुलाकात के 4 मंहीने बाद 1991 में शादी कर ली. उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहीम अली खान पैदा हुए. शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों की शादी टूट गई.

सैफ ने तलाक क्यों दिया अमृता सिंह को

सैफ अली खान के मुताबिक तलाक का कारण  (Saif ALi Khan Divorce reason)  अफेयर नहीं था बल्कि अमृता का व्यवहार उनके और उनके परिवार के प्रति बदल गया था. सैफ के मुताबिक अमृता बात बात पर उनकी मां और बहन का अपमान करती थीं.

शादी टूटने के बाद 2005 में एक साक्षात्कार में सैफ ने कहा कि अमृता सिंह को गुजारा भत्ता के रूप में 5 करोड़ रुपये देने हैं. ढाई करोड़ रुपये दे दिए हैं और बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये भुगतान करने हैं.

एक नजर इधर भीः क्या DK SHIVAKUMAR अब कांग्रेस को तोड़कर भाजपा के समर्थन से सरकार बनाएंगे?

इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया
शादी टूटने के बाद 2005 में एक साक्षात्कार में सैफ ने कहा कि अमृता सिंह को गुजारा भत्ता के रूप में 5 करोड़ रुपये देने हैं. ढाई करोड़ रुपये दे दिए हैं और बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये भुगतान करने हैं.

4 करीना कपूर और सैफ अली खान का विवाह

सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 में विवाह किया. सैफ ने 10 साल छोटी उम्र की करीना से विवाह किया. शादी के पहले सैफ और करीना लिव इन में रहे. सैफ से शादी के पहले करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी 2007 में शाहिद से ब्रेकप हो गया.

जब सैफ और करीना की शादी हुई तो कुछ संगठनो ने शादी को लव जिहाद बताया.

इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया
सैफ ने 10 साल छोटी उम्र की करीना से विवाह किया. शादी के पहले सैफ और करीना लिव इन में रहे.

5 संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन का विवाह

अजहरुद्दीन क्रिकेट खिलाड़ी थे. 90 के दशक के शुरुआती वर्षों में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात फिल्म कलाकार संगीता बिजलानी के साथ हुई. उसके बाद वह कई साल तक डेटिंग करते रहे और 1996 में दोनों ने विवाह कर लिया.

संगीता बिजलानी से शादी के पहले अजहरुद्दीन ने हैदराबाद की रहने वाली नौरीन से शादी की थी. संगीता से विवाह करने के लिए अजहरुद्दीन ने नौरीन को तलाक दे दिया. अजहरुद्दीन को तलाक के हर्जाने में 1 करोड़ रुपये देने पड़े, जिसे उस समय का महंगा तलाक माना गया था. तलाक के बाद नौरीन ने कनाडा के कारोबारी से शादी कर ली.

अजहरुद्दीन और संगीता के बीच 14 साल तक रिश्ता चला और 2010 में दोनों का तलाक हो गया.

एक नजर इधर भीः ढोंढ़ी में तेल लगाने से क्या होता है

इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया
पहली पत्नी नौरीन से अजहरुद्दीन के 2 बेटे अयाज और असद हैं. छोटे बेटे अयाज की 2011 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. असद क्रिकेट में करियर बना रहा है. संगीता और अजहरुद्दीन के कोई बच्चा नहीं है. अजहरुद्दीन पर आरोप लगे कि उनके और भी विवाहेत्तर रिश्ते हैं.

पहली पत्नी नौरीन से अजहरुद्दीन के 2 बेटे अयाज और असद हैं. छोटे बेटे अयाज की 2011 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. असद क्रिकेट में करियर बना रहा है. संगीता और अजहरुद्दीन के कोई बच्चा नहीं है. अजहरुद्दीन पर आरोप लगे कि उनके और भी विवाहेत्तर रिश्ते हैं.

संगीता बिजलानी का इसके पहले सलमान खान से अफेयर चर्चा में रहा था. दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया था, लेकिन ऐन मौके पर शादी टूट गई.

6 रीना रॉय और मोहसिन खान का विवाह

रीना रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में की। 1972 में उनकी पहली फिल्म जरूरत आई. उसके बाद उन्होंने कालीचऱण, विश्वनाथ, अपनापन, नागिन, जख्मी, जानी दुश्मन आशा, अर्पण, नसीब, सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम किया. रीना रॉय ने पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहसिन खान से 1983 में विवाह किया. कुछ साल बाद 1990 में दोनों का तलाक हो गया. मोहसिन रीना की बेटी के बाप भी बने, जिसका नाम जन्नत रखा गया. मोहसिन ने बटवारा, फतेह, गुनाहगार कौन, प्रतिकार, मैडम ऐक्स सहित कई फिल्मों में भी काम किया.

1983 में शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गईं. 1990 में तलाक के बाद वह 1992 में भारत लौटीं. तलाक के बाद रीना रॉय ने बेटी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार उसे अपने साथ रखा. रीना रॉय ने जन्नत का नाम बदलकर सनम रख दिया. रीना रॉय अपनी बेटी सनम के साथ एक्टिंग स्कूल चलाती हैं और बॉलीवुड से उन्होंने दूरी बना रखी है.

इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया
1983 में शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गईं. 1990 में तलाक के बाद वह 1992 में भारत लौटीं. तलाक के बाद रीना रॉय ने बेटी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार उसे अपने साथ रखा. रीना रॉय ने जन्नत का नाम बदलकर सनम रख दिया. रीना रॉय अपनी बेटी सनम के साथ एक्टिंग स्कूल चलाती हैं और बॉलीवुड से उन्होंने दूरी बना रखी है.

7 शारदा रॉय और शाकिब अली का विवाह

शाकिब अली कैरेक्टर ऐक्टर थे. शारदा रॉय को बावरे नैन और गुनाहगार कौन के लिए जाना जाता है. शाकिब अली और शारदा रॉय ने अंतर धार्मिक विवाह किया था. दोनों के 4 बच्चे हुए. उन दोनों का तलाक हो गया. इनके चार बच्चों में एक सायरा अली थीं. इन्ही को बाद में फिल्म इंडस्ट्री में नागिन गर्ल रीना रॉय के नाम से जाना गया. शाकिब से तलाक के बाद शारदा ने बच्चों का नाम बदल दिया और रीना का नाम रूपा रॉय रखा गया. फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो उन्होंने अपना नाम रीना रॉय रख लिया. इस तरह से वह शायरा से रूपा और फिर रीना बनीं. फिल्म में आने के पहले रीना ने क्लब में बतौर डांसर काम किया. फिल्मकार बीआर इशारा ने रीना को फिल्म में एंट्री दिलाई.

8 आयशा टाकिया और फरहान आजमी का विवाह

आयशा टाकिया ने 2004 में टार्जन-द वंडर कार नाम की फिल्म से करियर की शुरुआत की. उसके बाद डोर वांटेड, दिल मांगे मोर, शादी नंबर -1 जैसी फिल्मों में काम किया. आयशा ने नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से 23 साल की उम्र में 2009 में विवाह किया. आयशा के पति फरहान होटल कारोबारी हैं. आयशा ने शादी करने के बाद अपना धर्म बदल लिया और अपने नाम के आगे आजमी लगाना शुरू किया.

9 शाहरुख खान और गौरी छिब्बर का विवाह

1984 में दिल्ली के पंचशील क्लब में 19 साल की उम्र में एक पार्टी के दौरान शाहरुख खान ने 14 साल की गौरी को देखा था. शाहरुख और गौरी का विवाह 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति रिवाजों से हुआ. उसके पहले दोनों का निकाह भी हुआ था और गौरी का नाम आयशा रखा गया था. गौरी पंजाबी परिवार से हैं, जिनके पिता का नाम रमेश चंद्र छिब्बर और माता का नाम सविता छिब्बर है.

इन 13 हिंदू हीरोइनों ने मुस्लिम से विवाह किया
शाहरुख और गौरी का विवाह 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति रिवाजों से हुआ. उसके पहले दोनों का निकाह भी हुआ था और गौरी का नाम आयशा रखा गया था.

10 आमिर खान और रीना दत्ता का विवाह

आमिर खान और रीना दत्ता पड़ोसी थे. ऐसा कहा जाता है कि आमिर ने रीना को खून से लव लेटर लिखा था और रीना इस हरकत से भड़क गई थीं. आमिर और रीना का विवाह 18 अप्रैल 1986 को हुआ. दोनों के दो बच्चे इरा खान और जुनैद खान हुए. दोनों  का तलाक 2002 में हुआ.

11 आमिर खान और किरण राव का विवाह

आमिर खान और किरण राव की शादी 2005 में हुई. दोनों की मुलाकात लगान फिल्म के सेट पर हुई ती. 2011 में आमिर और किरण राव के बेचे आजाद राव खान का जन्म हुआ. किरण राव सरोगेसी से मां बनी थीं. आमिर खान और किरण राव ने 3 जुलाई 2021 को संयुक्त बयान जारी करके बताया था कि दोनों तलाक ले रहे हैं. दोनों का रिश्ता 15 साल साथ रहने के बाद खत्म हुआ.

12  उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर का विवाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर के व्यापारी और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से 2016 में विवाह किया है.

13 ऋचा चड्ढा और अली फैजल का विवाह

ऋचा चड्ढा ने लंबे समय से अपने बॉयफ्रैंड रहे ऐक्टर अली फैजल से 2022 में शादी की.

14 देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख का विवाह

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया फेम गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से ही 13 दिसंबर 2022 को विवाह रचा लिया. उन्होंने 14 दिसंबर 2022 को दुल्हन के जोड़े में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तब पता चला कि उनकी शादी हो गई है. शाहनवाज जिम ट्रेनर हैं और वह दो साल से देवलीना के साथ डेटिंग पर थे.

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *