उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से कहना चाहते हैं कि वे अपने ‘चिरकुट’ नेताओं से सपा के बारे में ना बुलवाएं.

यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कहा कि सपा नेता आजम खां के परिवार के साथ जो अत्याचार हुआ, वैसा किसी के साथ नहीं हुआ।

समाजवादी  पार्टी को मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक भी विधानसभा सीट नहीं दी, इसे लेकर भी सपा में नाराजगी है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश में वही व्यवहार किया जा सकता है, जैसा व्यवहार वह सपा के साथ मध्य प्रदेश में कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को अपने छोटे नेताओं को समाजवादी पार्टी के बारे में टिप्पणी करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. अखिलेश ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से कहना चाहते हैं कि वे अपने ‘चिरकुट’ नेताओं से सपा के बारे में ना बुलवाएं. सपा प्रमुख ने कहा कि यदि उन्हें पता होता कि ‘इंडिया’ गठबंधन बस राष्ट्रीय स्तर के लिए है तो उनकी पार्टी के नेताओं ने मध्य प्रदेश की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस का फोन नहीं उठाया होता.
सीतापुर में उन्होंने कहा, ‘मैं भ्रमित हो गया था।’ यादव ने कहा कि यदि यह गठबंधन केवल संसदीय चुनाव के लिए है तो उनकी पार्टी इसे स्वीकार करती है. लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि जब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी तो कांग्रेस के लिए मुश्किल होगी. उन्होंने कहा, ‘यदि उत्तर प्रदेश में गठबंधन केवल केंद्र के लिए होगा तो इस पर उस वक्त चर्चा की जाएगी. और जिस तरह समाजवादी पार्टी के साथ बर्ताव किया गया, यहां उन्हें भी वैसा ही बर्ताव नजर आएगा.’
आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘यदि मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठजोड़ नहीं होगा, तो हमारी पार्टी के नेता बैठकों में नहीं जाते. हमने उन्हें सूची नहीं दी होती कि सपा मध्य प्रदेश में किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और न ही हम उनका फोन उठाते.’
समाजवादी पार्टी ने 20 अक्टूबर 2023 को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जब उनसे पूछा गया कि सपा ने ऐसा क्यों किया, तब यादव ने कहा, ‘यदि प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो हम इसे स्वीकार करते हैं और अपनी पार्टी के उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. इसमें हमने क्या गलत किया है?’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ रात एक बजे तक चली बैठक के दौरान सपा नेताओं ने मध्य प्रदेश के पिछले चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से संबंधित ब्योरा उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) सौंपा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि वे उस राज्य में सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत सपा के लिए छह सीट देने पर विचार कर रहे हैं लेकिन उन्होंने एक भी सीट नहीं दी. विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया गया है.
मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में सपा ने एक सीट जीती थी और वह पांच सीटों पर दूसरे नंबर पर रही. उसने आदिवासी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया था और 1.30 प्रतिशत वोट हासिल किया था.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने की तैयारी तथा उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर सपा की आलोचना से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘आप किस नेता की बात कर रहे हैं? प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है. न वह पटना की बैठक (‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक) में थे, न वह मुंबई की बैठक में थे. वह ‘इंडिया’ गठबंधन के बारे में क्या जानते हैं?’
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में तालमेल को लेकर कांग्रेस के साथ बैठक होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘उनसे (अजय राय) पूछियेगा कि रात को एक बजे तक क्यों उनके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमारे लोगों को बैठाया. उनके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्यों बैठाया? इसका मतलब यह हुआ कि आप दूसरे दलों को बेवकूफ बना रहे हैं. यह भाजपा से मिले हुए लोग हैं. कांग्रेस के लोग भाजपा से मिले हुए हैं.’

यादव ने आरोप लगाया, ‘अगर मुझे यह पता होता कि कांग्रेस पार्टी के लोग धोखा देंगे तो मैं उनकी बात पर भरोसा नहीं करता.’

सपा अध्यक्ष की ‘चिरकुट’ वाली टिप्पणी पर अजय राय ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं साधारण सा आदमी हूं। वह (अखिलेश) मेरे लिए कोई भी शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं कांग्रेस का छोटा सा कार्यकर्ता हूं. मेरे लिए उनके मन में जो शब्द हों, मैं उन्हें स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं हाथ जोड़कर एक ही बात कहना चाहूंगा कि अगर भाजपा को हराना है तो आपको मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे जो भी गाली देनी है वह दे दीजिए मगर भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन करिए. जिस तरह हमने घोसी सीट के उपचुनाव में सपा का समर्थन किया था.’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *