पूर्वांचल के प्रतिष्ठित साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो इनट्यून प्रोडक्शन और मिसरी द्वारा २ मार्च की शाम को एक ओपन माइक का आयोजन किया गया। गोरखपुर के पैडलेगंज स्थित इनट्यून प्रोडक्शन स्टूडियो पर शहर की कई युवा प्रतिभाओं ने हिस्सा लेकर अपनी रचनात्मकता और कला का बखूबी प्रदर्शन किया। कविता, गीत, ग़ज़ल, कहानी के माध्यम से बच्चों तथा युवा कलाकारों ने लगभग दो घंटे के इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दरअसल इनट्यून प्रोडक्शन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस ओपन माइक का आयोजन किया गया था जिसका उद्देश्य शहर में रचनात्मक चेतना का विकास और नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना था जिससे कि कला और संगीत को लेकर समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता का भाव विकसित हो। साथ ही साथ, सोशल मीडिया और मनोरंजन के इस दौर में इनट्यून प्रोडक्शन और मिसरी एक ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश में है जिसमें युवा प्रतिभाओं को व्यवस्थित और उच्चस्तरीय प्रदर्शन करने की प्रेरणा और मंच मिल सके। इस कार्यक्रम के आयोजक तथा इनट्यून प्रोडक्शन और मिसरी के फाउंडर कार्तिकेय द्विवेदी, आदर्श आदी और आदित्य राजन ने बताया कि हमारा संस्थान शहर की उन प्रतिभाओं को ऐसे कंटेंट तैयार कराने में सहायता कर रहा है जो इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, हमारा स्टूडियो उन्हें उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ ऑडियो वीडियो सॉल्यूशन प्रदान करता है जो आज के समय में इन क्रिएटर्स के लिए बेहद जरूरी है। स्टूडियो के संरक्षक शैलेंद्र कबीर ने बताया कि इस ओपन माइक में लगभग ३५ प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया जिनकी प्रस्तुतियां बेहद सराहनीय रहीं, इनमें से कई प्रतिभागी ऐसे थे जिन्होंने पहली बार अपना प्रदर्शन किया, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र भारती, आकृति विज्ञ अर्पण, सुनैना सिंह, उदय शंकर, देवयानी आदि उपस्थित रहे।