लालू प्रसाद

लालू प्रसाद पूर्ण रूप से स्वस्थ, आज सिंगापुर से भारत आ रहे हैं

काले ड्रेस में  डॉक्टर बेटी रोहिणी आचार्य के साथ दिखे लालू प्रसाद

लालू प्रसाद के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है. सामाजिक न्याय के पुरोधा और कई दशक तक संसद और बिहार विधानसभा में जनहित के मसलों पर मुखर आवाज रहे लालू प्रसाद पूरी तरह स्वस्थ हैं. वह आज यानी 11 फरवरी 2023 को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. इसकी जानकारी लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर दी है.

ट्विटर पर साझा की गई फोटो में लालू प्रसाद काले ड्रेस में नजर आए. लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य समस्या के कारण फोटो में लालू प्रसाद दुबले पतले और गंभीर से नजर आ रहे हैं. रोहिणी ने कई फोटोज साझा की है, जिसमें एक फोटो में वह रोहिणी और बच्चे के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं.

रोहिणी ने लालू प्रसाद के भारत आने संबंधी तीन ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है, ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ.. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. ’

एक नजर इधर भीः अदाणी को लग गया एक और ग्रहण, मूडीज ने घटाई 4 कंपनियों की रेटिंग

 

लालू प्रसाद को रोहिणी ने दी है अपनी किडनी

लालू प्रसाद की किडनी खराब थी. दिसंबर 2022 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की है. लालू प्रसाद का किडनी का ऑपरेशन सफल रहा था. किडनी डोनेट करने के बाद रोहिणी 12 दिसंबर 2022 को घर लौट आई थीं, लेकिन लालू की स्थिति गंभीर थी और वह अस्पताल में ही भर्ती थे. उस समय रोहिणी ने लालू प्रसाद को लेकर भावुक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आप लोगों के दुआओं की शक्ति की जरूरत है, जिससे पापा जल्द ठीक होकर आपके बीच आएं. आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें.’

एक नजर इधर भीः हिडनबर्ग से पिटे अदाणी अब अमेरिकी लॉ फर्म की शरण में

सिंगापुर में सैटल हैं रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य खुद चिकित्सक हैं. उन्होंने जमशेदपुर के एमजीएम से पढ़ाई की है. रोहिणी की शादी एमबीबीएस कंप्लीट होने के पहले हो गई थी. उनके पति समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेटर इंजीनियर हैं. जब उनकी शादी हुई तो वह अमेरिका में नौकरी कर रहे थे. समरेश के पिता राय रणविजय सिंह सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी और लालू प्रसाद के कॉलेज के जमाने के मित्र थे. अब समरेश सिंगापुर में रहते हैं और एक निजी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके पहले समरेश जीएमआर और स्टैंडर्ड चार्टर्ड में इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुके हैं.

अदाणी ग्रुप के हंगामे के बीच आ रहे हैं लालू

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अदाणी समूह धराशायी है. संसद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रखा है. राहुल गांधी ने अदाणी के साथ प्रधानमंत्री के रिश्तों को लेकर तमाम सवाल उठाए और प्रधानमंत्री से जवाब मांगा. लेकिन नरेंद्र मोदी संसद में दिए अपने भाषणों में दाएं बाएं से निकलने की कोशिश की और अदाणी या अदाणी समूह का नाम तक नहीं लिया. वह देश के विकास न होने के लिए नेहरू को दोषी ठहराते रहे और अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे. अब लालू के आगमन पर यह चर्चा और तेज होनी स्वाभाविक है.

अदाणी मसले पर कांग्रेस के अलावा विपक्ष खामोश, अब बढ़ेगी हलचल

अभी नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर चल रहा है. हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शरद पवार के साथ मुलाकात की थी. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के साथ उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की थी. स्वाभाविक है कि गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों में भी अदाणी को लेकर कुछ न कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है. उम्मीद की जानी चाहिए कि लालू के भारत आने से अदाणी से रिश्तों को लेकर संकट में घिरी सरकार पर हमले की एक नई रणनीति बनने की संभावना बनेगी.

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *