पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने नई पेंशन योजना (NPS) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और भविष्य में आंदोलन और तेज करने की चेतावनी भी दी है. यांत्रिक कारखाना मंडल के पदाधिकारियों ने कारखाने के मुख्य पर सभा की. कर्मचारियों ने New Pension Scheme (NPS) के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पुरानी व्यवस्था लागू न किए जाने तक आंदोलन चलेगा. अगर सरकार सुनवाई नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
संगठन के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि मान्यता प्राप्त संगठनों ने संयुक्त मोर्चे का गठन किया है. इसमें केंद्रीय व राज्य कर्मचारी मिलकर New Pension Scheme वापस लेने के लिए लगातार आंदोलित रहेंगे. इस धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डीके तिवारी ने किया. प्रदर्शन में कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वरचंद, विजय पाठक, एके सिंह, आरके शर्मा, दीपक चौधरी, मदन चौबे, लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव अंशुमाल पाठक आदि मौजूद रहे.
अपनी समस्याएं मेल करेंः theglobeonline75@gmail.com