गोरखपुर के इनट्यून स्टूडियो पहुँचे उदय प्रकाश… कलाकारों को सिखाए नए जमाने के गुर

नई तकनीक कलाकारों को अवसर दे रही है। यू ट्यूब, फेसबुक, इंस्टा से लेकर तमाम तकनीकों ने युवाओं को बेहतरीन अवसर मुहैया कराए हैं।गोरखपुर के इनट्यून स्टूडियो पहुँचे उदय प्रकाश… कलाकारों को सिखाए नए जमाने के गुर

जाने माने कवि, कथाकार और फिल्मकार उदय प्रकाश ने इनट्यून स्टूडियो से जुड़े कलाकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नए दौर की तकनीकें कलाकारों के लिए वरदान साबित हुई है और हर इलाके, गांव की गलियों से अद्भुत कलाकार निकल रहे हैं और सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ जगह बना लेते हैं।

उदय प्रकाश ने अपनी तमाम स्मृतियां सुनाई जब वह दूरदर्शन के लिए तमाम सीरियल्स और डाक्यूमेंट्री बनाया करते थे। पीटीआई की वीडियो सेवा को लेकर भी उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने इरफान, प्रसन्ना, ओम पुरी, वरुण ग्रोवर सहित तमाम कलाकारो का जिक्र करते हुए कहा कि कलाकार के लिए अध्ययन बहुत जरूरी है। उन्होंने दुख जताया कि नई।पीढ़ी के कलाकार अध्ययन घटाते जा रहे हैं और उसकी वज़ह से हल्कापन आया है। प्रकाश ने कहा कि कालजयी रचनाएं, यादगार आर्ट तभी निकलकर आता है जब अध्ययन हो। अध्ययन कलाकार को गहरा बनाता है और उस कला की अवधि बढ़ा देता है।

शुक्रवार 7 मार्च 2025 को कुशीनगर में अज्ञेय स्मृति कायर्क्रम में आए उदय प्रकाश गुरुवार देर शाम इनट्यून स्टूडियो पहुँचे थे। स्टूडियो से जुड़े कलाकारों ने दशकों पहले उदय प्रकाश द्वारा लिखा गीत हम है ताना, हम हैं बाना सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने इस दौरान कुछ अन्य ग़ज़ल और गीत भी सुनाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *