कौन हैं मनु? .... जिनकी लिखी किताब मनु स्मृति मानी जाती है

कौन हैं मनु? …. जिनकी लिखी किताब मनु स्मृति मानी जाती है

मनु को लेकर तरह तरह की धारणाएं बनी हुई हैं. यह धारणा मनु स्मृति के कुछ श्लोकों को लेकर है. भारत के सनातन धर्म में मनु की अलग ही परिकल्पना की गई है… बता रहे हैं सत्येन्द्र पीएस

मनु को लेकर बड़ा बवाल होता है सोशल मीडिया पर. अंग्रेजों ने द कोड आफ जेंटू लॉज के नाम से कथित मनु स्मृति का अनुवाद कराया. प्रचारित किया कि यही भारत का प्राचीन कानून रहा है. उस मनुस्मृति का दो चार श्लोक लेकर लोग अकबकाते रहते हैं. बाकी किसी को पता भी नहीं है कि मनु कौन थे… किस रूप में मनु की कल्पना की गई है.

एक नजर इधर भीः नए साल को विवादास्पद न बनाएं… इसमें भारतीय ऋषियों का बड़ा योगदान

हर धर्म में श्रृष्टि की उत्पत्ति की एक परिकल्पना की गई है. हम लोग पढ़ाई करते थे तो इंग्लिश में एक फिल्म आई.उसकी कहानी यह थी कि कोई आदम और हव्वा थे और उन्होंने सेब खा लिया तो उन्हें सेक्स की तलब लग गई. उन्होंने सेक्स किया तो सृष्टि की रचना हुई और सृष्टि वहीं से चल पड़ी. हालांकि हम लोग सेब खाने के बाद वाला दृश्य देखने गए थे, लेकिन कहानी सृष्टि के सृजन को लेकर थी. आपमें से जिन लोगों ने देखा होगा, थोड़ा बहुत याद ही होगा.

इसी तरह से सनातन धर्म में भी एक परिकल्पना की गई है कि मनु संसार के प्रथम पुरुष थे. प्रथम मनु का नाम स्वयंभुव मनु था. इनके साथ प्रथम स्त्री शतरूपा थीं. मनु स्वयंभू यानी बगैर माता पिता के थे. मनु और शतरूपा ने सबसे पहले संतान को जन्म दिया और इससे समस्त जनों की उत्पत्ति हुई. मनु से पैदा हुए लोग मानव कहलाए.

स्वयंभू मनु को आदि भी कहा जाता है. ब्रह्मा के एक दिन को कल्प कहते हैं और एक कल्प में 7 मनु होते हैं. एक मनु के काल को मन्वंतर कहा जाता है. इस समय सातवें मनु (वैवस्वत मनु) की सृष्टि चल रही है.

एक  नजर इधर भीः आपका जन्म और जीवन अमूल्य है… शरीर का और खुद का सम्मान करें

मनु के तमाम उल्लेखों से पता चलता है कि यह कई हैं और मनु एक उपाधि है. धर्म के प्रकृत रूप के ज्ञाता और मानव को शिक्षा देने वाले प्रजापति को मनु उपाधि दी गई है. मनु के भाष्यकार मेघातिथि हैं, जो मनु को उस व्यक्ति की उपाधि कहते हैं, जिसका नाम प्रजापति है.

(अब आप इस कहानी को मानें चाहे न मानें. या इसको लेकर आंदोलित रहें. कहानी यही है कि मनु और शतरूपा ने ही मौजूदा चल रही सृष्टि की रचना की और अभी मौजूद हर मनुष्य यानी बिल क्लिंटन से लेकर बिल गेट्स और ओसामा से लेकर ओबामा तक सभी मनु और शतरूपा फेमिली के हैं)

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *